भिवानी, 10 अक्तूबर (हप्र)
गांव उमरावत में रामलीला का शुभारंभ हुआ जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर समां बांधा। शुभारंभ गणेश स्तुति से किया गया। उसके बाद सभी कलाकारों ने हनुमान जी का गुणगान कर भगवान राम के चरित से संबंधित दृश्य प्रस्तुत किये। जब चारों राजकुमार श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न शिक्षा ग्रहण करने के लिए गुरू विश्वामित्र के यहां गए तो वहां ताडक़ा राक्षसी ने आतंक मचाया हुआ था। भगवान श्रीराम चंद्र ने अपने धनुष बाण से उसको मार गिराया और ऋषि-मुनियों को उनके आतंक से मुक्त कर धर्म की स्थापना की।
दुर्गा पूजा महोत्सव में गूंजे भजन
नारनौल (हप्र) : टाईगर क्लब परिवार द्वारा पुरानी कचहरी मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में आज मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप यानी मां चंद्रघंटा की पूजा की गई। टाईगर क्लब परिवार को आशीर्वाद देने पहुंचे दिव्यांग आयोग हरियाणा के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि कोरोना काल में क्लब ने जरूरतमंदों की बहुत सेवा की। कार्यक्रम में राजा आर्ट ग्रुप दिल्ली ने मनमोहक झांकियां निकाली। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हेमन्त जैन, क्लब संरक्षक राजेश लखेरा व नरेंद्र बंसी, क्लब मुख्य संरक्षक राकेश यादव,वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र यादव व मनोज सिंघल, संजय सैनी आदि मौजूद थे।
दर्शकों ने शांत होकर सुना लक्ष्मण-परशुराम संवाद
नूंह/मेवात (निस) : जिला के नूंह, तावडू, पुन्हाना, नगीना, पिनगवा व फिरोजपुर झिरका आदि जगह पर रामलीलाओं का मंचन जोरों से चल रहा हैं। नूंह के आदर्श रामलीला क्लब, सदासुख रामलीला कमेटी के अलावा तावडू की जयभारत रामलीला क्लब के सौजन्य से बीती रात्रि श्रीराम विवाह, परशुराम संवाद व कैकई संवाद का मंचन किया गया। नूंह के हिन्दू हाई स्कूल में ब्रज से आये कलाकारों द्वारा शिव के धनुष के खंडन का मंचन किया गया। यहां की रामलीलाएं हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की प्रतीक हैं। लक्ष्मण व परशुराम संवाद पर लोग शांत होकर सुन रहे थे जबकि कैकई के संवाद से राम वनवास की रूपरेखा तैयार की जा रही थी।