दलेर सिंह/हप्र
जींद, 1 फरवरी
बांगर के किसानों ने अन्ना हजारे को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि वो अपने वादे के अनुसार किसानों के पक्ष में कब अनशन कर रहे हैं। नेशनल हाईवे 352 पर खटकड़ टोल पर धरना दे रहे किसान नेता आजाद पालवां, बिजेंद्र संधु, सतबीर बरसोला ने कहा कि समाज सेवी अन्ना हजारे ने किस दबाब में अब तक अनशन शुरू नहीं किया है यह किसानों का पता नहीं है। अन्ना को किसानों से किया वादा याद दिलाने के लिए चिट्ठी लिखी है ताकि वो किसानों के पक्ष में अनशन शुरू कर सकें। जो किसान का नहीं हो सकता वो किसी का नहीं हो सकता है। खुद सार्वजनिक रूप से अन्ना हजारे ने किसानों के हित में अनशन करने की घोषणा की थी।
इंटरनेट शुरू नहीं किया तो करेंगे रोड जाम
कई दिनों से बंद इंटरनेट सेवा शुरू न होने पर खटकड़ टोल पर धरना दे रहे किसानों ने सोमवार दोपहर दो बजे रोड जाम करने का फैसला लिया। रोड जाम की जानकारी मिलने पर एसडीएम राजेश कुमार जींद, डीएसपी जितेंद्र कुमार पहुंचे। किसानों को आश्वासन दिलाया कि इंटरनेट शुरू करवाने की जो मांग है वो उच्चाधिकारियों तक पहुंचा देंगे। किसानों ने स्पष्ट तौर पर प्रशासन को कहा कि अगर सोमवार रात तक नेट शुरू नहीं हुआ तो मंगलवार को रोड जाम करने पर मजबूर होंगे। सतबीर पहलवान, ईश्वर, रामनिवास, राममेहर ने कहा कि कई दिनों से इंटरनेट बंद होने से विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खटकड़ टोल पर चल रहे किसानों के धरने पर 3 फरवरी को पहुंचेंगे। इस दौरान अधिक भागीदारी जुटाने के लिए किसान नेताओं ने अलग-अलग टीमें बनाई गई है। महिलाओं की टीमें भी इसको लेकर बनाई गई है। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग रूट के हिसाब से की जाएगी। सभा के बाद खटकड़ गांव में राकेश टिकैत को बांगर का देशी भोजन खिलाएंगे। इसमें बाजरा की रोटी, लसुहन की चटनी के अलावा लस्सी होगी। मीठे में खीर भी बनवाएंगे।