चंडीगढ़, 10 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होगा। बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बताते हैं कि दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से इस बार बजट सत्र देरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। पहले 26 फरवरी से ही सत्र शुरू किए जाने की उम्मीद थी और विधानसभा सचिवालय ने भी इसी हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी थी।
बजट सत्र की लगभग 12 सिटिंग होने की उम्मीद है। बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार 5 मार्च से होगी। 6 को शनिवार व 7 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। 8 मार्च को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के मौके पर वैकल्पिक अवकाश रहेगा। इस दिन सत्र चलाया भी जा सकता है और नहीं भी। इसका फैसला 5 मार्च को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा। 5 मार्च को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य का अभिभाषण होगा। 8 मार्च को अगर सत्र चलता है तो उस दिन अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। ऐसे में 9 को चर्चा के बाद 10 मार्च को सीएम इस पर जवाब दे सकते हैं।
11 मार्च को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी। ऐसे में संभव है कि वित्त मंत्री होने के नाते सीएम मनोहर लाल खट्टर 12 मार्च को गठबंधन सरकार का दूसरा वार्षिक बजट पेश करें। 13 को शनिवार व 14 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 15 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी और दो से तीन सिटिंग में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री विपक्ष व सत्तापक्ष के विधायकों द्वारा उठाए जाने वाले सवालों का जवाब देंगे। मार्च के तीसरे सप्ताह में बजट पास होने की उम्मीद है।
प्रदेश में वित्त मंत्रालय सीएम के पास ही है। वे राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे। सीएम ने सांसदों व विधायकों से बजट को लेकर सुझाव देने के लिए 10 दिन और दिए हैं। जनप्रतिनिधियों से सुझावों के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया था अब इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया है।
किसानों की आय बढ़ाने वाला होगा बजट : दलाल
कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि राज्य का 2021-2022 का बजट किसानों की आय बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। कृषि क्षेत्र को आवंटित किए जाने वाले बजट में अच्छी खासी वृद्धि होने की संभावना है। यह बात दलाल की अध्यक्षता में हुई कृषि विभाग के बजट के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान सामने आई। राज्य सरकार ऐसी नीतियां बनाने के लिए काम कर रही है जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि पहले बजट में कृषि क्षेत्र को 3270 करोड़ का बजट था। इस वर्ष इसके बढ़ने की संभावना है।