चंडीगढ़/पंचकूला, 25 सितंबर (नस)
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आफिस से फाइलों की गुप्त जानकारी लीक करने के मामले में यूटी पुलिस ने आफिस में ही कार्यरत कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की शाम को विज ने कर्मचारी कपिल को रंगे हाथ पकड़ा। जिसके के बाद विज केे सचिव ने कपिल के खिलाफ सेक्टर 3 थाना पुलिस को शिकायत दी। दरअसल, शाम को अनिल विज जैसे ही बैठक समाप्त होने पर आफिस से बाहर आये तो उन्हें सूचना मिली कि कपिल आफिस में बैठा डाक्यूमेंट्स की मोबाइल से तस्वीरें ले रहा है। विज तुरंत असिस्टेन्ट के कमरे में पहुंचे। वहां, अनिल विज ने कपिल का नाम लिया और कपिल के सामने आते ही उसका मोबाइल ले लिया। कपिल के पासवर्ड बताने के बाद जब विज ने मोबाइल की फाइल्स चेक की तो कई ऐसे डॉक्यूमेंट्स थे, जिनकी तस्वीरेे खींच मोबाइल में सेव की गयी थीं। पुलिस को शक है कि कपिल इन डाक्यूमेंट्स के जरिये लोगों से पैसे ऐंठता था। फिलहाल पुलिस कर्मचारी से पूछताछ कर रही है कि आखिर कब से वो डाक्यूमेंट्स लीक कर रहा था और कौन-कौन उसकी मदद करते थे।