फरीदाबाद, 8 नवंबर (हप्र)
डबुआ थाना क्षेत्र के पाली-बड़खल रोड पर बदमाशों ने एक एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपये चुराने की कोशिश की। हालांकि, वह अपने प्रयास में असफल रहे, लेकिन इस प्रक्रिया में एटीएम के अंदर रखे करीब साढ़े 27 लाख रुपये जलकर खाक हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना का पता तब चला जब एटीएम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुबह ड्यूटी पर आया और उसने देखा कि एटीएम मशीन से धुआं निकल रहा था और उसमें आग लगी हुई थी। गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना कैश टेलर एजेंसी में कार्यरत सत्यम को दी। सत्यम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। पुलिस की मौजूदगी में जब एटीएम को खोला गया, तो अंदर के कई बंडल पूरी तरह से जल चुके थे। सत्यम ने इसकी सूचना अपनी एजेंसी को दी और अनुमति मिलने पर जले हुए रुपये गिने गए, जिनकी कुल राशि साढ़े 27 लाख रुपये निकली। चोर एटीएम काटने में सफल नहीं हो सके, पर रुपये जलने से भारी नुकसान हुआ। डबुआ थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।