देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 11 नवंबर
पलवल में बिजली विभाग के जेई व भाजपा के जिलाध्यक्ष के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। दोनों के बीच हुई कहासुनी व गाली-गलौच का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आज इस मामले मेें सोमवार को बिजली विभाग ने जहां जेई को सस्पेंड कर दिया है, वहीं बिजली कर्मचारियों ने इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है, और बिजली विभाग के जेई ने भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ फोन पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। मामला करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है लेकिन अब ऑडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है। बिजली विभाग के जेई पवन कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि 11 अक्तूबर को उसके पास भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया का फोन आया। फोन पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जेई ने कहा कि यदि उसके साथ कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार भाजपा जिला अध्यक्ष होंगे। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ उनकी और जिला अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी पुलिस को दी है।
जेई के सर्मथन में सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने सब-यूनिट प्रधान रणधीर तेवतिया की अध्यक्षता में धरना देकर प्रर्दशन किया। इसका संचालन सब यूनिट सचिव जसबीर सिंह ने किया। जितेंद्र तेवतिया व यूनिट प्रधान राज कुमार ने कहा कि उनके द्वारा उपमंडल अधिकारी को मांग पत्र दिया गया था, जिस पर आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा फीडर इंचार्ज पवन के साथ गाली गलौज करने, जूते से मारने की धमकी दी गई। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवही की गई है, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है। धरना-प्रदर्शन में यूनिट प्रेस सचिव मनोज डागर, मेवाराम, देशराज जाखड़, जितेंद्र छपरोला, किशन मोहन, प्रवीण तेवतिया, धर्मेंद्र सिंह, सूबे सिंह व ओमप्रकाश शामिल थे।