यमुनानगर, 25 मार्च (हप्र)
वाहनों रिपेयर का काम अब शहर की सड़कों पर नहीं होगा। इसके कारण आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए 2 जगह अाॅटो मार्केट बनाने का निर्णय लिया है। निगम हाउस की बैठक में प्रस्ताव पास होनेे के बाद एस्टीमेट व डिजाइनिंग की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अगले सप्ताह संबंधित एजेंसी के अधिकारी दौरा करेंगे। एक अाॅटो मार्केट बाईपास पुल के पास चांदपुर व दूसरी तेजली खेल परिसर के पास निगम की खाली पड़ी जगह में बनेगी। यहां शहर से लाइट व्हीकल (कार, ट्रैक्टर, ऑटो, टू-व्हीलर) रिपेयरिंग की दुकानें शिफ्ट होंगी।
क्या कहते हैं एक्सईएन
निगम के एक्सईएन विकास बाल्याण का कहना है कि यमुनानगर-जगाधरी में ऐसी दुकानों की संख्या कम नहीं है जहां सड़कों पर ही कार, अाॅटो व अन्य वाहनों की रिपेयर का काम किया जाता है। रेलवे रोड पर रामपुरा हनुमान मंदिर से सिविल अस्पताल तक दोनों ओर दुकानें हैं। जगाधरी में महाराजा अग्रसेन चौक से बूड़िया चौक तक भी रिपेयरिंग की दुकानें हैं। इसके अलावा पुराना हमीदा में एनएच से लेकर जगह-जगह स्टेट हाईवे सहित शहरी सड़कों पर 500 से ज्यादा लाइट व्हीकल रिपेयर का काम किया जाता है। फुटपाथ पर पूरी तरह दुकानदारों का कब्जा है। सड़कों पर ही वाहन खड़े रहते हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से यह निर्णय लिया गया है।