चंडीगढ़, 7 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार द्वारा इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से बीटेक डिग्री एवं डिप्लोमा के लिए शैक्षणिक वर्ष 2009-10 तक नामांकित युवाओं के उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र वैध माने जाएंगे। सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इग्नू द्वारा प्रदान की गई सभी बीटेक डिग्री/डिप्लोमा युवाओं की नियुक्तियों और पदोन्नति के उद्देश्य के लिए वैध माने जाएंगे।