सोनीपत, 12 मई (हप्र)
गांव रोहणा स्थित नवनिर्मित पुल के पास कार सवार बाबा ने बाइक सवार दुकानदार को रोककर कथित रूप से उसके सिर पर हाथ रखने के बाद बेसुध कर उसकी जेब से 80 हजार रुपये उड़ा लिए। दुकानदार ने बाबा की कार की फुटेज व पैसे निकालने की शिकायत पुलिस को दी है। गांव रोहणा निवासी सतबीर पांचाल का कहना है उसकी खरखौदा में कृषि यंत्रों की दुकान है। उसने साथी दुकानदार के पास कमेटी (चिटफंड) डाल रखी थी।
पैसों की जरूरत थी तो उसने कमेटी को छुड़वाया था। कमेटी के 80 हजार रुपये लेकर वह वापस अपने गांव रोहणा जा रहा था। जब वह अपने गांव के नवनिर्मित पुल के पास पहुंचा तो पीछे से आई आल्टो कार में सवार बाबा ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। रुकने पर बाबा अपनी कार से उतरकर उसके पास आया और अस्थल बोहर के लिए रास्ता पूछते हुए आशीर्वाद देने के लिए उसके सिर पर हाथ फेरने लगा। सिर पर हाथ फेरते ही उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया, जिसके बाद वह बेसुध सा हो गया। जब वह होश में आया तो देखा कि उसकी कमीज की जेब में रखे 80 हजार रुपये गायब हैं और बाबा भी मौके पर नहीं है। सतबीर का कहना है कि बाबा आल्टो कार में सवार था, जिस पर नंबर नहीं लिखा हुआ था और उसके साथ एक अन्य युवक भी था जो कार चला रहा था। उसने मामले की शिकायत व पेट्रोल पंप के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को दी है। फुटेज वह कार दिखाई दे रही है, जिसमें वह बाबा सवार था।