चरखी दादरी, 29 नवंबर (हप्र)
गांव चिड़िया के समीप बुधवार अल सुबह बधवाना माइनर टूटने से दर्जनों एकड़ गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न हो गई। खेतों में पानी भरने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सिंचाई विभाग को इसकी सूचना दी है और नहर टूटने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है।
मंगलवार देर रात गांव चिड़िया व मकड़ाना के बीच दूधवा माइनर टूट गई। बुधवार सुबह गांव चिड़िया के किसान जब खेतों में गए तो खेतों में पानी भरा देखकर नहर टूटने की जानकारी विभाग अधिकारियों को दी। नहर टूटने से गेहूं, सरसों व चना की की छोटी फसल पानी से लबालब हो गई और काफी नुकसान हुआ है। किसान चंदराम राणा, सतीश, विरेद्र, सुमेर, राजू, राजेश, दलजीत, धर्म, मोनू शर्मा आदि ने बताया कि नहर टूटने से गांव चिड़िया के खेतों में दर्जनों एकड़ में फसल जनमग्न हो गई है। किसानों ने पानी रोकने का प्रयास किया और सिंचाई विभाग को इससे अवगत करवाया। किसानों ने कहा कि अभी तक विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी उनके पास नहीं आया है और न ही पानी को बंद करवाया गया है जिससे नुकसान और अधिक हो रहा है।