सफीदों, 20 मई (निस)
यहां के बैंक ऑफ बड़ौदा में गांव मलार के किसान वजीर को बैंक ने 3 दिन पहले गेहूं के भुगतान में 10-10 रुपये के 17 हजार के सिक्के थमा दिए। जब किसान ने इसका विरोध किया तो कैशियर ने कहा कि अगर बाजार में कोई सिक्कों को न ले तो सिक्के बैंक में वापस जमा करा देना।
किसान वजीर ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिक्के जब किसी ने नहीं लिए तो वह बैंक में इन्हें जमा कराने पहुंचा। कैशियर व प्रबंधक ने सिक्के जमा करने से इनकार कर दिया। जब किसान ने विरोध किया तो कहा कि एक दिन में केवल एक हजार रुपये के सिक्के ही जमा करेंगे। किसान ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना के बीच इस तरह उसे 17 दिन तक रोजाना बैंक आना होगा। किसान ने कहा कि उसका गांव बैंक शाखा से 10 किलोमीटर दूर है। किसान बैंक के उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी है।