अम्बाला शहर, 7 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनकी समस्याएं सुनकर पूरा करवाने का वायदा किया। यहां पंहुचने पर बार एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिंह व अन्य अधिवक्ताओं ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने कोर्ट कॉम्पलेक्स के नजदीक पीर बाबा दरगाह से कंटीन तक 14.42 लाख रुपये की लागत से बनाई गई सड़क का उद्घाटन भी किया। विधायक असीम गोयल ने कहा कि बार एसोसिएशन के प्रधान द्वारा बार से सम्बन्धित कुछ समस्याओं बारे उन्हें एक मांगपत्र सौंपा गया है। उन्होंने सभी वकीलों को आश्वस्त किया कि जो मांग पत्र उन्हें सौंपा गया है और उनमें जो मांगे जैसे ट्रिपल हॉल का निर्माण, वाटर कूलर, बस क्यू शैल्टर, बैंचों की सुविधा के साथ-साथ अन्य शामिल हैं, इन सभी मांगों को पूरा करने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस भी मांग का उनके स्तर पर समाधान होगा, उसे वह पूरा करेंगे और अन्य जो भी मांग होगी उसे पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगे। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर उपप्रधान दर्शन कुमार, सुमित जैन, विकास राठी, राजेश अत्री, बलदेव, एडवोकेट संदीप सचदेवा, सुच्चा सिंह, दलजीत पूनिया, आकाश वर्मा, विकास शर्मा, नम्रता गौड, गौरव, संतोष, रितेश गोयल, मनदीप राणा, अर्पित अग्रवाल, संजीव गोयल टोनी सहित अन्य मौजूद रहे।