भिवानी, 4 जुलाई (हप्र)
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर फरटिया ने कहा कि 9 जुलाई को भिवानी मेें आयोजित की जाने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली में पीले रंग की बयार आएगी।
उन्होंने कहा कि रैली में उनके हजारों समर्थक पीले खंडवे, पीली चुनरी व पीली टी शर्ट में दिखाई देंगे। आज रैली के सिलसिले में ग्रामीण दौरे के दौरान गांव बुढेडी में उन्होंने कहा कि रैली मेें पहुंचने वाले उनके समर्थकों में शामिल बुजुर्ग पीले खंडवे पहनेंगे, महिलाएं पीली चुनरी व युवा पीली टी-शर्ट पहन कर आएगी। उन्होंने दावा कि पूरे पंडाल में पीला रंग दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि लोग सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं और यह रैली सरकार की विदाई के द्वार खोलेगी। कार्यक्रम में बोलते हुए राजबीर ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की नींव झूठ पर टिकी है। भाजपा-जजपा ने प्रदेश के विकास के लिये नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और प्रदेश को लूटने के लिए आपस में समझौता किया था। जब सत्ता पक्ष में ऐसे लोग आ जाएं जो लोगों के सुख-दु:ख को भूल कर भ्रष्टाचार के जरिए अपनी तिजोरी भरने में लग जाएं तो विपक्ष की जिम्मेदारी होती है कि वो जनता की लड़ाई लड़े और ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंके। इस अवसर पर रणसिंह पंघाल, महेंद्र नम्बरदार, गिरधारी ढि़लाण, सुरेश, रामबीर पंघाल, अमरचंद, रामकुमार पंघाल, नरेन्द्र पंघाल, मैनपाल ढि़लाण, पूर्व सरपंच विजय सिंह, सरपंच जगमत, सोमबीर, राजेश पूनियां, रामचंद्र पंघाल, बलजीत पंघाल, माताएं बहनें, युवा साथी और समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।