भिवानी, 29 अक्तूबर (हप्र)
सीएम नायब सिंह सैनी ने आश्वस्त किया है कि बवानीखेड़ा हलके को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। यह बात बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने मंगलवार को ‘हरियाणा उदय’ के तहत गांव मंढाणा में आयोजित ‘जनसंवाद से जनकल्याण’ कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
जनसंवाद कार्यक्रम में 70 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये। कार्यक्रम में डीसी महावीर कौशिक ने धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी। विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के उद्देश्य से ही उनके गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि आमजन को अपने कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालय में न जाना पड़े। विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार के बेटे को उन्होंने विधायक बनाया है और वह भी उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार अंत्योदय की भावना से काम करने में जुटी हुई है।