बाढड़ा, 25 जून (निस)
कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य को शुरू कर दिया गया है। प्रथम दिन नगरपालिका अधिकारियों ने चौक पर किए गए अवैध कब्जे पर जेसीबी मशीन चलाई। अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ी व खोखे से खाली करवाकर यहां कार्य शुरू किया गया। उसके बाद दोनों तरफ सड़क का मिलान कर उसे चौड़ा किया जाएगा तथा यहां पर एक अत्याधुनिक आरओ युक्त वाटर कूलर, सुलभ शौचालय व निर्माण करवाया जाना है।
यहां गौरतलब होगा कि बाढड़ा कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर वर्ष 2003 में महाशय मंसाराम व राजा महताब सिंह की भव्य प्रतिमा निर्मित की गई थी जिस पर वर्ष 2017 में सांसद धर्मबीर सिंह ने 18 लाख की राशि कर इनका सौंदर्यीकरण करवाया था। मौजूदा समय में मुख्य चौक पर दो दर्जन रेहड़ी लगने व दुकान मालिकों द्वारा अपना सामान दुकान के समाने रखने से हर समय जाम के हालात बने रहते हैं।
कस्बे में पहले ग्राम पंचायत होने से शहरी क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया लेकिन अब नगरपालिका के गठन के बाद कस्बे के विकास के लिए अलग अलग विभागों ने अपने विभाग से संबधित योजनाओं का प्रपोजल तैयार कर लिया है वहीं मुख्य चौक को साफ सुथरा बनाने के लिए अब नयी रणनीति पर काम शुरु कर दिया है।
एसडीएम डा. संजय कुमार ने लगभग एक माह पूर्व कस्बे के मुख्य चौक पर लगी रेहड़ियों को हटवा दिया। नगरपालिका के प्रशासक डॉ. संजय कुमार व नप सचिव प्रदीप नैन ने कस्बे के मुख्य चौक पर पहले से निर्मित प्लेटफार्मों को तोड़कर नये सिरे से इसे सुविधाजनक बनाने का काम शुरू करवा दिया।