पानीपत (निस) : पानीपत में असंध रोड पर रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी एक बार अंडरपास पर भरने के बाद कई दिनों तक भरा रहता है, जिसके चलते पैदल आने-जाने वाले लोगों, बाइक सवारों और ई-रिक्शा चालकों को मजबूरन रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से होकर जाना पड़ता है। अंडरपास में भरने वाले पानी का समाधान नहीं होने पर बृहस्पतिवार को शहर के कुछ समाज सेवियों ने विरोध स्वरूप आसपास के दुकानदारों व लोगों से पानी निकालने के लिये भीख मांगी गई। समाजसेवी अमित स्वामी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने विरोध जताने के लिये आसपास के दुकानदारों से भीख मांगी है।