सिरसा, 28 नवंबर (हप्र)
सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को सिरसा के केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, गांव अरनिया वाली, निरबाण, लुदेसर व नाथूसरी चौपटा में 32.15 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। ये सभी कार्य एमपी लैड योजना के तहत करवाए गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष समस्याएं भी रखीं, जिस पर सांसद ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि आज हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
सांसद दुग्गल ने कहा कि आज के बच्चे आने वाले समय के अधिकारी, नेता, अधिवक्ता, इंजीनियर, डॉक्टर व अध्यापक होंगे। इसलिए बच्चे अपनी शिक्षा व अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सचेत रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कम आय वाले परिवारों की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुरेन्द्र आर्य, युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, बलवंत शैली, चेयरमैन सूरज भान, विनोद नागर, प्रिंसिपल विरेन्द्र, प्रिंस बिश्नोई, विजय सेठी, लखविन्द्र धालीवाल, सरपंच निरबाण दौलत राम कस्वां, रंधावा से सरपंच सुभाष सहित कई लोग मौजूद रहे।