महम, 21 सितम्बर (निस)
महम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विकास नेहरा निंदाना के समर्थन में शनिवार को महम शहर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भव्य रोड शो किया। रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए मान ने हरियाणा के भविष्य को संवारने की बात कही। मान ने कहा हरियाणा के सिवानी के लाल आपके बेटे अरविंद केजरीवाल ने देश में राजनीति की दिशा व दशा बदल कर आम लोगों को विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया हैं। आज मैं यहां अपने लिए नहीं महम क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के लिए आया हूं। सीएम मान ने सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की बात करते हुए कहा आपने सभी दलों को मौक़ा देकर देख लिया। इस बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए, हम यहां के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को वर्ल्ड क्लास बना देंगे। प्रदेश के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं के चेहरे पर बेरोज़गारी की उदासी है। केंद्र की रिपोर्ट है कि हरियाणा में देश से 5 गुना ज़्यादा बेरोज़गारी दर है। भगवंत सिंह मान ने अग्निवीर स्कीम को लेकर भी विस्तार से बात की। अग्निवीर स्कीम पर बोलते हुए सीएम ने कहा, 18 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुआ युवा कुछ साल बाद रिटायर हो जाएगा जबकि उसका पिता 58 साल की उम्र में रिटायर होगा। इस स्कीम को खत्म करना ही होगा। महम से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विकास नेहरा ने कहा कि इस रोड शो में आई जनता के उत्साह ने एलान कर दिया है कि हरियाणा में बदलाव आएगा।