लाडवा (निस) : लाडवा अनाजमंडी में धान की आवक काफी जारी है, परंतु खरीद एजेंसियों द्वारा धान की सरकारी खरीद न करने के कारण लाडवा अनाजमंडी में धान की फसल के अंबार लग गए है और किसानों का भी आज सरकारी दोनों खरीद एजेंसियों के प्रति गुस्सा फूट गया। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के किसानों द्वारा धान की सरकारी खरीद करने वाली एजेंसी हैफेड के कार्यालय के बाहर से कार्यालय का ताला जड़ कर कार्यालय के बाहर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मदनपाल ने कहा कि हैफ़ेड द्वारा लाडवा अनाजमंडी से धान की सरकारी खरीद नहीं हो रही है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शैलर मालिकों के साथ मिलीभगत कर व्यापारियों व किसानों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। लाडवा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के किसानों को समझा-बुझाकर हैफ़ेड के कार्यालय का ताला खुलवाया, परंतु किसानों का गुस्सा उसके बावजूद भी शांत नहीं हुआ और वह प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। इस मौके पर रामकुमार खेरा, संदीप कुमार, सुरेश जैनपुर, धर्मवीर, जसवीर जैनपुर, अंग्रेज, रामस्वरूप, शैलेंद्र, जोगिंदर, मेघराज, शिवकुमार, जितेंद्र, परविंदर व कृष्ण लाल आदि उपस्थित थे।