भिवानी (हप्र) :
स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में परमहंस बाबा जहरगिरी की पुण्यतिथि पर 11 जनवरी को होने वाले वार्षिक भंडारे की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। भंडारे के साथ ही यहां पर संत-समागम भी आयोजित किया जाएगा। इस भंडारे में देश-विदेश से साधु-संत व श्रद्धालुगण प्रसाद चखने पहुंचेंगे। भंडारे में बनने वाले लड्डुओं का प्रसाद गंगाजल से बनाया जाता है, जिसके लिए विशेष तौर पर हरिद्वार से सवा लाख लीटर गंगाजल मंगवाया जाता है। आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि भंडारे में पहुंचने वाले सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाकर एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही पहुंचे।