घरौंडा (निस)
श्री रामलीला कमेटी एवं आदर्श ड्रामाटिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज श्री राम और भरत का मिलन हुआ और श्री राम का राज्याभिषेक हुआ। रावण वध के पश्चात श्री राम लक्ष्मण को आदेश देते हैं कि वह लंका जाकर विभीषण का राजतिलक कर आएं और उन्हें लंका का राजा घोषित कर दें। इसके पश्चात विभीषण जी, लक्ष्मण जी सीता जी को लंका से श्री राम के पास वापस लेकर आते हैं। सीता जी अग्नि में प्रवेश कर जाती है और वहां अग्नि देव प्रकट होकर सीता जी की पवित्रता की गवाही देते हैं। श्री राम जी हनुमान को कहते हैं कि वह जाकर भरत को कहते हैं कि राम लक्ष्मण अयोध्या के लिए वापस आ रहे हैं। जैसे ही भरत राम को देखते हैं, दौड़कर उनके गले लग जाते हैं और उन्हें अयोध्या ले चलते हैं। गुरु वशिष्ठ विधिवत रूप से श्री राम का राज्याभिषेक करवाते हैं।