भिवानी, 17 मार्च (हप्र)
नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाई गई सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा करने में जिला भिवानी प्रदेश मेें पहले पायदान पर पहुंच गया है। भिवानी का अंडरटेकिंग स्कोर 20 से 20 आया है। हाल ही में उपायुक्त आर्य ने सी.एम. विंडो पोर्टल पर नगर परिषद व श्रम विभाग की सबसे अधिक लम्बित शिकायतें होने के चलते खुला दरबार लगाने के निर्देश दिए थे। श्रम विभाग और नगर परिषद द्वारा पंचायत भवन में खुले दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं उपायुक्त आर्य भी मौजूद रहे थे और मौके पर ही अनेक शिकायतों का निपटारा किया गया था। इसी प्रकार से उपायुक्त ने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी समयबद्ध ढंग से शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए। परिणाम स्वरूप स्थिति में सुधार होता गया और आज जिला भिवानी लम्बित शिकायतों के निपटान करने में पहले पायदान पर पहुंच गया है। प्रदेशभर के जिलों की दर्शायी गई स्थिति में जिला भिवानी पहले स्थान पर है। जिला भिवानी के ए.टी.आर. स्कोर की बात करें तो यह 25 में 19.51 है, ओवरड्यू स्कोर में 25 में से 15.75 है तथा डिस्पोज ऑफ स्कोर 30 में 24 आया है।