रेवाड़ी, 29 अक्तूबर (हप्र)
रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित पाली रेलवे ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई।
कुंड पुलिस चौकी को दी शिकायत में गांव साबन के जोनी शर्मा ने बताया कि बीती दोपहर वह, उसका दोस्त विकास व बिरेन्द्र दो बाइकों पर राजस्थान के गांव डाबड़ी मंदिर गये थे। कुंड पहुंचने पर विकास की बाइक में हवा कम हो गई, इसलिये उसने बिरेन्द्र के साथ ही बैठने के लिए उसे सड़क किनारे उतार दिया और खुद रेवाड़ी की ओर रवाना हो गया। कुछ देर बाद बिरेन्द्र वहां पहुंचा और वह उसकी बाइक पर सवार हो गया। जब वे पाली ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो सड़क पर भीड़ लगी देख वे वहां पर रुक गये। उन्हें पता चला कि विकास को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है और वह गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है। एंबुलेंस की मदद से उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर लाया गया, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पुलिस व परिजन भी अस्पताल पहुंचे और जोनी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।