फतेहाबाद, 18 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि भाजपा सरकार के नेताओं ने जनप्रतिनिधियों की कोई कद्र नहीं की। जनता अपना काम और विकास कार्य करवाने के लिए प्रतिनिधियों को चयन करती है और सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का सम्मान करें और उनकी बातों को महत्व दें, लेकिन आज जिस प्रकार पार्षद, सरपंच ब्लॉक समिति सदस्य भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं, उससे पता चलता है कि भाजपा सरकार से सब दुखी हो चुके हैं। वे भट्टू क्षेत्र के गांव ढाबी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भट्टू ब्लॉक समिति चेयरमैन ज्योति लुणा, वार्ड नंबर 3 से ब्लॉक समिति के सदस्य राजेश कुमार ढींगसरा, वार्ड 6 से विजेन्द्र भट्टू कलां, 10 से महाबीर सिंह बनावाली, 11 से लखपति रानी पत्नी सुरेन्द्र सिंह ढांड, 13 से दर्शना देवी पत्नी अनिल बैनीवाल, खाबड़ा, 18 से मनीता पत्नी रमेश सिंह ढाबी खुर्द व 20 से उर्मिला पत्नी जय सिंह सिंवर ने अपनी आस्था कांग्रेस में जताई। कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया ने सभी का कांग्रेस में स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार में सभी को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य मिलकर करवाए जाएंगे। इस अवसर पर जुगलाल टुटेजा, गांव खाबड़ा के सरपंच बलजीत बैनीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।