सोनीपत, 23 सितंबर (निस)
पंजाबियों पर दिए गए बयान के विरोध में मेयर निखिल मदान समेत पंजाबी समुदाय के कई संगठनों द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा ने मीडिया के सामने आकर कहा कि कुछ लोगों ने समाज को गुमराह करने के लिए उनकी वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने साफ किया कि पंजाबी समुदाय के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया बल्कि पंजाब सरकार व वहां से हरियाणा में नशे का जहर फैला रहे लोगों के खिलाफ बात रखी थी। भाजपा जिला अध्यक्ष राणा बृहस्पविार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता योगेशपाल अरोड़ा, नीरज आत्रेय, आजाद नेहरा, पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा, तरुण देवीदास व प्रदीप गौतम आदि भी मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा ने कहा कि गत शनिवार को सुभाष चौक के पास भाजपा व कांग्रेस के आमने-सामने के प्रदर्शन के दौरान उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए साफ कहा था कि पंजाब सरकार व पंजाब के बहुत से लोग हरियाणा में नशे का जहर फैला रहे हैं।