भिवानी, 30 अक्तूबर (हप्र)
जाति आधारित जनगणना एवं संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी सहित 9 विभिन्न मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को भारत बंद के तहत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंपा। बहुजन मुक्ति पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष डा. उमेद सावड़ ने बताया कि उनकी मांगों में जाति आधारित जनगणना करवाने व संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में ओबीसी की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने तथा एससी-एसटी का भी बढ़ी हुई संख्या के अनुपात में आरक्षण बढ़ाने, जाति आधारित जनगणना होने तक मंडल कमीशन के आंकड़े के मुताबिक ओबीसी को 52 प्रतिशत आरक्षण लागू करने आदि मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस षड़यंत्रकारी नीतियों के चलते पिछड़ा वर्ग को उसका हक देने की बजाय अपना राजनीति हित साधने में लगी है।