फतेहाबाद, 15 सितंबर (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी दूड़ाराम ने रविवार को अपने पैतृक गांव एमपी रोही से विधानसभा के गांवों के दौरे शुरू किए। एमपी रोही सहित विभिन्न गांवों में भाजपा प्रत्याशी का युवाओं ने बाइक रैली के साथ स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी दूड़ाराम ने एमपी रोही, बालनवाली, खजूरी जाटी, काजलहेड़ी, कुम्हारिया, भोडाहोशनाक, में खाराखेड़ी, चिंदड़, धारणियां, चपलामोरी, सालमखेड़ा, बड़ोपल, धांगड़ व मताना में सभाएं की व ग्रामीणों को संबोधित कर वोटों की अपील की।
अपने पैतृक गांव एमपी रोही सहित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दूड़ाराम ने कहा कि यह चुनाव इलाके के एक-एक मतदाता का है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में गुंडागर्दी खत्म की है तथा किसान, मजदूर, गरीब, युवा, व्यापारी सहित हर वर्ग के हित में काम किए हैं। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को मेरिट पर नौकरी मिल रही है, गरीब को 5 लाख तक फ्री इलाज, बेटियों को मुफ्त शिक्षा, किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की गई है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रवासी प्रभारी सुरजीत ज्याणी, चेयरमैन वेद फूलां, भारत भूषण मिढ़ा, इंद्राज मोगा, अशोक जाखड़, राजपाल बेनीवाल, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष खिचड़, टेकचंद मिढ़ा, मंडल अध्यक्ष सुमित गोदारा जगदीश शर्मा सहित विभिन्न गांवों के मौजूदा व पूर्व सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला पार्षद व गांवों के गणमान्य व्यक्ति, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।