रेवाड़ी, 8 नवंबर (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने शुक्रवार को पंचायत एवं विकास तथा खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार से चंडीगढ़ में मुलाकात की। यादव ने उनसे कोसली क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को पुन: शुरू कराने का आग्रह किया। यादव ने कहा कि गांवों में गंदे पानी की निकासी और जोहड़ों में साफ पानी भरवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अनेक पंचायतों के पुराने रुके हुए विकास कार्य तत्कालीन मंत्री महीपाल ढांडा के कार्यकाल में मंजूर किये गये थे। उन्होंने मंत्री से उन्हें पुन: शुरू करने का भी अनुरोध किया।
इसके साथ ही यादव ने सरपंचों को और अधिक सशक्त एवं शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। मंत्री पंवार ने आश्वस्त किया उनकी बातों पर गौर किया जाएगा।