प्रथम शर्मा/हप्र
झज्जर, 5 मई
कोरोना बीमारी से ग्रसित लोगों को मदद पहुंचाने में बरती जा रही लापरवाही व सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट के बावजूद प्राइवेट अस्पतालों में चल रही लूट पर बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सांसद डा.अरविंद शर्मा आग बबूला हो गए। यहां आए तो थे वह पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर धरना देने, लेकिन बाद में वहां मौजूद जब कुछ लोगों ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की सुविधा न मिलने के अलावा प्राइवेट अस्पतालों द्वारा अपनी मनमर्जी के रेट वसूले जाने की शिकायत की तो धनखड़ ने धरनास्थल से ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को तो सांसद डा.अरविंद शर्मा ने उपायुक्त जितेन्द्र दहिया को फोन पर इस बारे जानकारी दी। विज को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज भी प्राइवेट अस्पतालों के अलावा सरकारी अस्पतालों में कोरोना के संकटकाल में मरीजों के सामने ढेरों समस्याएं हैं। जिन पर रियल्टी चैक के बाद कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। फोन पर स्वास्थ्य मंत्री विज ने इस मामले में तुरन्त कार्रवाई करने की बात कही।
सांसद डा.अरविंद शर्मा ने डीसी से जानना चाहा कि क्या जिले के प्राइवेट अस्पतालों के बाहर सरकार द्वारा निर्धारित रेट की सूची लग गई है। मामले में कोई ठोस जवाब न मिलने के बाद सांसद ने डीसी को आदेश दिए कि वह तुरंत सुनिश्चित करे कि सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट के हिसाब से ही कोरोना मरीज से पैसे लिए जाएं। यदि कोई इन आदेशों के अनुपालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की जाए।