दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 22 जनवरी
हरियाणा में भाजपा विधायकों, जिलाध्यक्षों की सुनने के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने सरकार की गठबंधन सहयोगी जजपा की भी राय ली है। शुक्रवार को तावड़े ने जजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला से नई दिल्ली में छत्तरपुर स्थित उनके फार्म हाउस पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक करीब ढाई घंटे चली इस ‘क्लॉज-डोर’ मीटिंग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे। बताया गया है कि इस दौरान किसान आंदोलन व हरियाणा में राजनीतिक हालात सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों पार्टियों के नेताओं से राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श के बाद अब तावड़े राष्ट्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे।
हरियाणा प्रदेश प्रभारी बनने के बाद विनोद तावड़े की दुष्यंत चौटाला के साथ यह पहली बैठक थी। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच गठबंधन की भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कैबिनेट विस्तार व बदलाव के अलावा कई अन्य राजनीतिक पहलुओं पर भी बात हुई। दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणा-पत्र में किए गए वादों को लेकर भी तावड़े के साथ दुष्यंत ने चर्चा की। हालांकि सरकार ने इसके लिए पहले से ही गृहमंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी का गठन किया हुआ है।