भिवानी, 28 सितंबर (हप्र)
विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के साझा प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में राज्यसभा के उपनेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रचार किया और पत्रकारों को संबोधित किया। इस अवसर पर इलेक्टोरल बांड को लेकर भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा के कार्यालय में 8 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक का धन बरामद हुआ है। भाजपा ने कई उद्योगपतियों से चंदा लिया है और बदले में उन्हें धंधा दिया है। कर्नाटक की बेंगुलरू की स्पेशल कोर्ट ने भी इस बात को माना है। कोर्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं।
राज्यसभा के उप नेता प्रमोद तिवारी ने साफ किया कि प्रदेश में दो तिहाई से अधिक बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तथा चुनाव के बाद अबकी बार अमित शाह की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साढ़े 9 साल के कार्यकाल के बाद चुनाव के समय भाजपा ने मनोहर लाल को हटाकर यह संदेश दिया है कि ये सेनापति पार्टी के लिए बेहतर नहीं थे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा किसानों को आक्रमणकर्ता बताए जाने पर भी उन्होंने ऐतराज जताया तथा उनसे मासंग की है कि वे प्रदेश के लोगों से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर के पाप की गठरी को अब कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ढोह रहे हैं। भाजपा प्रदेश में डबल डिजिट में भी सीटें प्राप्त नहीं कर पाएंगी।
इस मौके पर मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी व कांग्रेस के सांझा प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि क्षेत्र के निवासी ईमानदार व कर्मठ व्यक्तित्व को देखकर उन्हें वोट डालेंगे। वे पिछले तीन दशक से भिवानी की सड़कों पर लोगों की लड़ाई लड़ते रहे हैं। आने वाले समय में सरकार कांग्रेस की बनेगी तथा वे भिवानी की समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगे और उन्हें निपटाएंगे।