दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर
हरियाणा की सत्तारूढ़ भाजपा अब भविष्य की राजनीति का ‘रोडमैप’ तैयार करेगी। प्रदेश में भाजपा सरकार के सात और भाजपा-जजपा गठबंधन की मौजूदा सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल 27 अक्तूबर को पूरा हो रहा है। ऐसे में सरकार के अब तक के कार्यकाल का ‘रिपोर्ट कार्ड’ भी सरकार, पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों के सामने रखेगी। इस बारे बुधवार को पंचूकला में पार्टी की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है।
प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे। बैठक में केंद्रीय जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े, सह-प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंत्री रविंद्र राजू, प्रदेश महामंत्री – एडवोकेट वेदपाल, डॉ़ पवन सैनी व मोहन लाल बड़ौली मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
भाजपा प्रदेश परिषद की इस बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद, सभी मंत्री व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष तथा मंडलों के प्रधान सहित सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। यहां बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने सात साल पूरे होने के उपलब्क्ष्य में प्रदेशभर में कार्यक्रम का फैसला पार्टी ने लिया हुआ है। अभी तक सात साल-बेमिसाल के नारे के साथ सात जिलों में मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी की गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार की वर्षगांठ पर और भी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम करने की रूपरेखा बन सकती है। ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए 30 अक्तूबर को मतदान है। ऐसे में उपचुनाव की रणनीति भी इस बैठक में यह होगी। पंचायती राज संस्थाओं – जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के अलावा करीब 50 नगर परिषद व नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर भी बैठक में दिग्गज नेताओं के साथ मंथन होगा।
सीएम ले रहे संगठनात्मक बैठकें
प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पूरी तरह से एक्टिव हैं। वे प्रदेश ही नहीं जिलावार भी वर्करों व पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इससे अलग अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी संगठनात्मक बैठकों की मुहिम शुरू कर दी है। वे पार्टी के विभिन्न मोर्चों-प्रकोष्ठों व विभागों की बैठकें ले रहे हैं। अभी तक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, महिला व युवा मोर्चा, किसान मोर्चा आदि के पदाधिकारियों के साथ सीएम सीधा संवाद कर चुके हैं।
पदाधिकारियों से लिया जाएगा फीडबैक
माना जा रहा है कि इस हाई लेवल मीटिंग में राज्य सरकार के कामकाज को लेकर जमीनी स्तर के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा। ग्राउंड पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने की शिकायतें आम हैं। हालांकि पिछले दिनों ही मुख्य सचिव की ओर से इस बाबत सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग प्रमुखों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, डीसी और एसडीएम आदि को लिखित में हिदायतें भी जारी की गई हैं।
एम्स को लेकर अहम बैठक आज
रेवाड़ी जिला के माजरा-मनेठी में बनने वाली एम्स को लेकर भी बुधवार को सीएम आवास पर बड़ी बैठक होगी। सीएम की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल के अलावा अहीरवाल के विधायक तथा केंद्र व राज्य में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में तय होगा कि एम्स के लिए ली जा रही जमीन का मुआवजा कब से किसानों में बांटना शुरू किया जाएगा। यहां बता दें कि केंद्र सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मनेठी में एम्स स्थापित करने का ऐलान किया था।
39 साल बाद हो रही परिषद की बैठक
पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होने वाली प्रदेश परिषद की यह बैठक 39 वर्षों के बाद हो रही है। बैठक की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को चंडीगढ़ में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में धनखड़ ने कहा कि भाजपा बूथ स्तर पर मजबूत है। हाल ही में सभी मंडलों पर हुए त्रिदेव सम्मेलन की कामयाबी इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियां बता रहे हैं।