रोहतक, 21 फरवरी (हप्र)
प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के प्रबंधन को लेकर सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी के जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों को निर्देश दिए कि चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होने चाहिए और इसके लिए सभी अभी से जुट जाएं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा इन चुनावों में सभी पालिकाओं और परिषदों में जीत दर्ज करेगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव के मद्देनजर जिला अध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक बुलाई गई थी। इन चुनाव को लेकर सभी मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। सांसदों को भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने को कहा गया है। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 5 राज्यों यूपी, उतराखंड, गोवा, मणिपुर पंजाब में भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेटियों को सुरक्षा दी है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ स्लोगन दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सीएम चन्नी की खुद हालात खराब हो रही है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर कहा कि सिद्धू वहां के रहे न यहां के, उन्होंने सोचा क्या था और पहुंच कहां गए। पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर धनखड़ ने कहा कि अभी नतीजे आने के बाद देखा जाएगा। हरियाणा के आगामी बजट पर धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हम सभी से चर्चा की थी, यह बजट सभी के लिए लाभकारी होगा। हर वर्ग का हित रखा जाएगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बजट के बाद मिनी एसी और वॉल्वो बसें चलाई जाएंगी।
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, विधायक मोहन लाल बडौली, पूर्व विधायक पवन सैनी, राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, पंचकूला के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, विधायक असीम गोयल, सीमा त्रिखा, धुमनसिंह किरमिच, जीएल शर्मा मौजूद रहे।
प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, प्रदेश मंत्री सुरेंद्र आर्य, संजय शर्मा, कर्णदेव कम्बोज, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार, पूर्व मंत्री कविता जैन, शमशेर सिंह खरक, जिला अध्यक्ष अजय बंसल सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे l