ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 19 दिसंबर
पिछले तीन से भी अधिक सप्ताह से तीनों नये कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर दिल्ली बाॅर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच भाजपा ने एसवाईएल नहर निर्माण का मुद्दा उठा दिया है। पिछले सप्ताहभर से इस मुद्दे पर आम लोगों को लामबंद करने की कोशिश में जुटी भाजपा ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिन का उपवास रखा। कई जगहों पर किसानों के विरोध का सामना भाजपाइयों को करना पड़ा। फतेहाबाद और यमुनानगर में सबसे अधिक तनाव के हालात बने रहे। यहां पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। भाजपाइयों के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। उपवास पर लोगों के बैठने के लिए लगाए गए टेंट भी इन दोनों शहरों में किसानों ने उखाड़ फेंके।
हालांकि किसानों के विरोध के चलते कई जिलों में स्थिति तनावपूर्ण हो गई और भाजपा कार्यकर्ताओं को उपवास बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। एसवाईएल की मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालयों पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद चार बजे तक उपवास का कार्यक्रम तय था। इस दौरान कई जिलों में भाजपा को किसानों का विरोध झेलना पड़ा।
फतेहाबाद में भाजपा के उपवास के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। भाजपा नेताओं को पुलिस की सुरक्षा में उपवास खत्म करके निकलना पड़ा। यमुनानगर में भाजपा के उपवास का विरोध करने पहुंचे किसानों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने किसानों का उपवास स्थल तक जाने से रोका। वहीं जींद में भी भाजपा को विरोध का सामना करना पड़ा और भाजपा कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। करनाल के लघु सचिवालय के बाहर भी किसानों ने उपवास का विरोध जताया। उपवास के दौरान सबसे तनावपूर्ण स्थिति फतेहाबाद में रही जब भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा को किसानों ने घेर लिया। स्थिति को गंभीरता को देखते हुए फतेहाबाद एसपी ने खुद मोर्चा संभाला और उपवास पर बैठे नेताओं को पुलिस की गाड़ी में बैठकर सुरक्षित छुड़वाया गया। वहीं हिसार में भाजपा ने उपवास जरूर रखा, लेकिन हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह उपवास में शामिल नहीं हुए और न ही सहयोगी दल जजपा के विधायक आए।
कांग्रेस कर रही ढोंग की राजनीति : धनखड़
झज्जर (हप्र): हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को कहा कि विपक्ष में बैठ कर किसान हितैषी होने का ढोंग रचने वाली कांग्रेस अपने ही नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कृषि सुधारों के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट लागू नहीं करा पाई थी। धनखड़ यहां एसवाईएल के पानी की मांग को लेकर रखे गए उपवास कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता है और न कोई मुद्दा। अब कांग्रेस कृषि कानूनों पर किसानों के कंधे का सहारा लेकर ढोंग की राजनीति कर रही है।