समालखा, 6 सितंबर (निस)
दिल्ली भाजपा मुख्यालय से टिकट लेकर समालखा पहुंचे प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना का हल्दाना बॉर्डर पर समर्थकों द्वारा फूल मालाओं, गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया। इसके बाद भड़ाना सैकड़ों गाड़ियों के काफिले व समर्थकों के हुजूम के साथ गांव चुलकाना धाम पहुंचे जहां उन्होंने श्रीश्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद भड़ाना का काफिला शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड से होते हुए अपने जीटी रोड स्थित कार्यालय पर पहुंचा। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना ने अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि वह 36 बिरादरी का बेटा- भाई है । समालखा हल्का मेरा परिवार है। अब ऐसे में हल्के की जनता खुद की जीत के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। भड़ाना ने कहा – टिकट 36 बिरादरी को समर्पित, हल्के से भड़ाना की नही बल्कि 36 बिरादरी की होगी जीत। उन्होंने कहा कि बीजेपी शीर्ष नेताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसको हल्के की जनता के आशीर्वाद से पूरा करते हुए हल्के में पहली बार कमल खिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर घर में कमल का फूल खिलाना चाहते हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ता हल्के में चुनावों को लेकर प्रत्येक वोटर के घर पहुंच रहे हैं।