सिरसा, 30 जुलाई (निस)
सदर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सतवंत सिंह व बसंत सिंह पुत्र नाजम सिंह निवासी गांव फूल्लोखारी के तौर पर हुई है।
डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने बताया कि बीती 22 जुलाई को भाखड़ा नहर के पुल के पास एक शव मिला था। पुलिस ने चौकीदार अजीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर किया था। मृतक की पहचान गगनदीप निवासी बठिंडा के तौर पर हुई। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए गांव फूल्लोखारी तक पहुंचकर आरोपी भाइयों को धर दबोचा। डीएसपी कुलदीप बैनीवाल व सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सतवंत व बसंत ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व गगनदीप ने उनकी नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। उसका बदला लेने के लिए रंजिशन गगनदीप की हत्या कर दी गई।
उनसे रंजिश रखने लगा और उन्हें लगातार फोन पर धमकियां देता व उनकी बहन के बारे में अपशब्द बोलता था। आरोपी सतवंत सिंह ने अपनी बहन की मार्फत गगनदीप को फोन कर गांव फूल्लोखारी बुलाया। जिसके बाद गगनदीप वहां पैदल ही आरोपियों की ढाणी में आ पहुंचा। योजना के अनुसार सुखवंत सिंह व बसंत सिंह डंडे व अन्य हथियार से गगनदीप के वहां पहुंचते ही हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।