यमुनानगर (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेल समारोह के तीसरे दिन शनिवार को तीसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए भिन्न-भिन्न दौड़ों का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट व खो-खो मैच के साथ-साथ थ्री लेग, हर्डल, सैक, लैमन-स्पून, फ्रोग जंप, काउंट दी कॉइन, स्लो साइक्लिंग, मटका रेस, 100 मी0, 200 मीटर, रिले, टग ऑफ वॉर आदि कई प्रकार की दौड़ों का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच में ब्लू हाउस विजेता रहा। वहीं खो-खो मैच में यैलो हाउस विजेता रहा। छवी, देवांशी, जीनल, 100 मी. रेस में राघव, शौर्य, अरमान, हर्डल रेस में शिष्ठा, वंशिका, हर्षिता कर्मशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी. रिले रेस में लड़कों में ब्लू हाउस प्रथम स्थान पर रहा। वहीं लड़कियों में रैड हाउस ने बाजी मारी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ने बताया कि हर साल इस प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समारोह के आखिरी दिन यानी सोमवार को कक्षा नौवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग मैच का आयोजन किया जाएगा।