महेंद्रगढ, 6 नवंबर (निस)
स्थानीय माजरा चुंगी के पास एक तेज रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो गाड़ी की टक्कर से 11 साल के एक बालक की मौत हो गई। मृतक प्रीतम पांचवीं कक्षा का छात्र था। मृतक के पिता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह महेंद्रगढ़ में माजरा चुंगी के पास एक चाय की दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम उसका 11 वर्षीय बेटा प्रीतम सड़क पार कर रहा था। एक तेज रफ्तार आ रही बोलेरो गाड़ी ने उसके बेटे को टक्कर मार दी। डॉक्टरों ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की गई जान
रोहतक (निस) : आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव खरावड़ बाईपास के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गांव इस्माइला निवासी अनिल ने बताया कि वह अपने चाचा के लड़के जितेंद्र के साथ धान बेचने के लिए रोहतक अनाज मंडी में आया था। जब जितेंद्र वापस बाइक से गांव जा रहा था तभी गांव खरावड़ के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने इस संबंध में अनिल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।