नीलोखेड़ी (निस) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रामलीला मैदान में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्थानीय सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका संगीता बहन ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। पठानकोट से आए ओमप्रकाश भाई ने मधुर गीत गाकर शिव बाबा के बच्चों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वजीर सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्योगपति ज्ञान सागर सरदाना ने कहा कि मन की शांति के लिए व उन्नति के लिए अध्यात्मिक मूल्यों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। कार्यक्रम में आर्य समाज स्कूल के बच्चों ने अनेक गीतों पर नृत्य कर समां बांध दिया। करनाल से आयीं ब्रह्माकुमारी प्रेम बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर राजवीर शर्मा, सतनाम आहूजा, नरेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र एसडीओ, जसवंत सिंह, चमेल सिंह, बलबीर मराठा, भरतपाल बत्रा, अशोक पुलाना, अमरजीत धीमान, अमित गोयल, अनिल गुप्ता, नारायण दास वर्मा, लवली कुकरेजा, अनिल खन्ना, महेंद्र बाकीपुर व कुलदीप योगी आदि भी उपस्थित रहे।