अम्बाला, 6 जून (निस)
रात के अंधेरे में कुछ बदमाशों द्वारा बराड़ा के बाजार से तोड़ी 15 दुकानों के केस में पुलिस की ढिलाई नजर आई है। गृहमंत्री अनिल विज ने तत्काल प्रभाव से बराड़ा के थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बराड़ा में जिन दुकानों को लेकर भूमाफिया का खेल चल रहा है वह अम्बाला का प्राॅपर्टी कारोबारी है। जिसने करोड़ों रुपये की बीस दुकानों को सस्ते दाम पर लिया है। इन दुकानों को खाली करवाने के लिये ही उस कारोबारी ने कुछ युवाओं को हायर किया जिसके चलते रात को दुकानों पर जेसीबी चलती रही। हैरानी की बात यह है कि जहां यह वारदात हो रही थी उससे बराड़ा का पुलिस स्टेशन तो नजदीक है ही, साथ ही डीएसपी कार्यालय भी नजदीक है। एक जेसीबी मशीन की मदद से 15 दुकानों को जिनमें लाखों का सामान रखा था रातोंरात जमींदोज कर दिया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बराड़ा के नये एसएचओ अब इस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।