सिरसा, 6 जनवरी(निस)
रोडवेज जीएम व ठेकेदार द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत लेने और आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को वापस लेने को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी सिरसा ने बस स्टैंड परिसर में धरना शुरू कर दिया है। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल, रामकुमार चुरनियां, सुरजीत सिंह अरोड़ा, चिमन, चंचल, लादूराम, भीम सिंह, सीता सिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व बस स्टैंड में नया ठेका हुआ है। बस स्टैंड में करीब 30 आऊटसोर्सिंग कर्मचारी, जिनमें चौकीदार व स्वीपर शामिल हैं, कार्यरत हैं। आरोप है कि ठेकेदार ने जीएम से मिलीभगत कर 6 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
इसकी शिकायत कर्मचारियों ने जीएम से की, लेकिन जीएम ने भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस मौके पर काफी संख्या में तालमेल कमेटी के कर्मचारी उपस्थित थे।