सोनीपत, 17 अप्रैल (हप्र)
मुरथल रोड पर शुक्रवार शाम तेज हवा के कारण बिजली के दो खंभे टूटने के कारण सब्जी मंडी और बस अड्डा फीडर से जुड़ी 2 दर्जन से अधिक कालोनियों में रात डेढ़ बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। इसके बाद शनिवार सुबह 11 बजे के बाद बिजली सप्लाई दोबारा से काट दी गई। ऐसे में कालोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को बिजली और पानी के लिए तरसने को मजबूर होना पड़ा। शाम साढ़े चार बजे तक मुरथल रोड पर नए खंभे लगाकर तार जोड़ने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई। इसके बाद कालोनियों में रहने वाले लोगों को राहत मिल सकी। वहीं, पेयजल की आपूर्ति करीब 36 घंटे बाद बहाल हो सकी।
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली निगम के एसडीओ हिम्मत सिंह ने बताया कि मुरथल रोड पर तेज हवा के कारण बिजली के 2 खंभे टूट गए थे। ऐसे में कई कालोनियों की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। शाम साढ़े चार बजे नए खंभे लगाकर सप्लाई चालू कर दी गई है।
वहीं, निगम के एसई अशोक रावत का कहना है कि खंभे गिरने की वजह से बिजली सप्लाई गुल हो गई थी। ऐसे में ऋषि कालोनी बूस्टिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। जबकि बूस्टिंग पर तैनात कर्मियों का कहना है कि पीछे से पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही है, तो वह आपूर्ति कैसे करें।