मंडी अटेली, 10 सितंबर (निस)
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन अटेेली से बसपा नेता ठाकुर अतरलाल ने अपना नामांकन भरा। इससे पहले जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी आयुषी राव व राव ओमप्रकाश इंजीनियर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से कामरेड ओमप्रकाश के नामांकन को मिलाकर कुल पांच लोगों ने अपना फार्म जमा करवाया है। अटेली से 2019 में बसपा प्रत्याशी अतरलाल दूसरे नंबर रहे थे। बसपा प्रत्याशी धन्नौदा स्थित अपने कार्यालय से बसपा व इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में कनीना एसडीएम ऑफिस पहुंचे और अपना फार्म जमा कराया। ठाकुर अतरलाल ने कहा कि अटेली क्षेत्र के हर वर्ग की समर्थन व सहयोग मिल रहा है। प्रदेश में अब की बार इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी। इस मौके पर बसपा के प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर, इनेलो नेता पूर्व विधायक रणबीर मंदौला,बसपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कटारिया समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।