रोहतक, 5 फरवरी (हप्र)
केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा प्रौद्योगिकी, डिजिटल बुनियादी ढांचे से लेकर भौतिक बुनियादी ढांचे पर केन्द्रित ऐसा बजट पेश किया गया है, जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा। सरकार द्वारा 5जी सेवाओं की शुरूआत की जाएगी जिससे डिजिटल क्रांति नए क्षितिज पर होगी। डॉ. वीरेंद्र कुमार स्थानीय श्री लालनाथ हिन्दू कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया तथा चौधरी सर छोटूराम, दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर, जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कॉलेज प्रबंधन द्वारा डॉ.वीरेंद्र कुमार को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।
‘उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा को मिलेगा स्पष्ट बहुमत’
केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहतरीन कार्य हुआ है। डॉ.वीरेंद्र कुमार स्थानीय कैनाल रैस्ट हाउस में पत्रकारों से संवाद कर रहे थे। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे पांच वर्ष आम जनता के बीच रहकर जनसेवा करने में विश्वास रखती है तथा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जाता है, जबकि विपक्षी पार्टियां केवल चुनाव के दौरान ही आम जनता के बीच पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। भोपाल शहर का नाम बदले जाने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, मेयर मनमोहन गोयल, सतीश नांदल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक भी मौजूद रहे।