जगाधरी, 19 जनवरी (निस)
कैल से ताजेवाला तक बन रहे नेशनल हाईवे को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे, वाइल्ड लाइफ, बिजली विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी व नगर निगम सहित संबंधित विभागों के साथ अपने आवास पर बैठक की। उन्होंने कहा कि एनएच को जल्द बनाया जाए। उनहोंने एनएच पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग तालमेल बनाकर हाईवे के कार्य में तेजी के लिए सहयोग करें। यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान करें। मंत्री ने कहा कि 10 दिन के बाद इसी हाईवे को लेकर फिर समीक्षा बैठक होगी। मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उन्हें कोई तर्क नहीं चाहिए, बल्कि समाधान पर बात चाहिए। कंवरपाल ने कहा कि यह हाईवे बनने से यातायात और सुगम हो जायेगा। कई राज्यों के लोगों को इससे लाभ होगा।
मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा तरक्की
जगाधरी (निस) : कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को जगाधरी के वार्ड-3 में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की करने में नंबर एक स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान कर देश को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है। इस मौके पर संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा, उपनिगम आयुक्त विजय पाल यादव, एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन नरेंद्र कुमार, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, जगदीश विद्यार्थी, खरैती लाल, उमेश अरोड़ा मौजूद रहे। उधर, कंवरपाल गुर्जर ने अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनीं और इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान कर दिया। इस मौके पर निवर्तमान मेयर मदन चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आईटी सेल के अध्यक्ष पीयूष गोगियान मौजूद रहे।