भिवानी, 20 सितंबर (हप्र)
भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं से अवगत करवाया। कामगार संघ के जिला अध्यक्ष मनीराम सोहासड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरों के हितों की लगातार अनदेखी की जाती रही है। मुख्यमंत्री को सौंपे मांगपत्र के माध्यम से कामगार संघ ने कहा कि भवन निर्माण मजदूर को पंजीकरण करवाने के लिए 90 दिन का कार्य सत्यापित करवाने हेतु पहले की भांति पंजीकृत यूनियन को अधिकार दिए जायें। श्रमिकों के पंजीकरण पहले की भांति ऑफलाइन कैंप लगाकर किए जाएं और बेनिफिट की फाइलें भी ऑफलाइन जमा की जाएं, उसके बाद विभाग द्वारा ऑनलाइन किया जाए। महिला श्रमिक सम्मान योजना में कम से कम 11 हजार रुपये दिए जाएं। श्रमिक को औजारों के लिए आठ हजार के बजाय 11 हजार रुपये दिए जाएं। श्रमिकों के बेनिफिट की फाइलों के लिए पंचकूला में सेंट्रलाइज्ड ऑफिस बनाया जाए।