भिवानी, 2 दिसंबर (हप्र)
भवन निर्माण मजदूर-कारीगरों की मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर आज भारत की निर्माण मजदूर फेडरेशन के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की गई जिसमें भिवानी-चरखी दादरी के सैकड़ों निर्माण मजदूर शामिल हुए, शहर में प्रदर्शन किया और निर्माण मजदूर-कारीगरों की मांगों के ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, श्रममंत्री एवं उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपे। आज के पड़ाव की अध्यक्षता जिला प्रधान धर्मबीर बामला व संचालन जिला सचिव अनिल कुमार ने किया। पड़ाव को सम्बोधित करते हुए सीटू के राज्य कोषाध्यक्ष कॉमरेड विनोद ने कहा कि देश और प्रदेश सरकार आज निर्माण मजदूरों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कल्याण बोर्ड का काम उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के पास है मगर बार-बार बातचीत होने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। कन्यादान, मृत्यु सहायता, मातृत्व, पितृत्व आदि के आवेदनों को दो-दो, 3-3 साल आवेदन किए हो गए लेकिन तमाम कागजात बार-बार पूरे करने के बावजूद भी इन आवेदनों पर आपत्ति लगाई जा रही है।
रोहतक में कामगारों ने किया प्रदर्शन
रोहतक (हप्र) : भारत की निर्माण फेडरेशन के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन भवन निर्माण कामगार यूनियन(सीटू) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रोष सभा व प्रदर्शन किया। निर्माण कामगार यूनियन ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। रोहतक शहर के निर्माण कामगार सुबह हड़ताल कर स्थानीय मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए और रोष सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता भवन निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के जिला उपप्रधान कपिल और रोहतक शहर के प्रधान संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से की। सभा में उपस्थित हड़ताली मिस्त्री मजदूरों को संबोधित करते हुए भवन निर्माण कामगार यूनियन के प्रदेश सचिव कामरेड विनोद और यूनियन के मुख्य सलाहकार एडवोकेट अतर सिंह हुड्डा ने कहा कि एक और तो भाजपा सरकार आश्रम के नाम पर श्रम कार्ड के नाम पर झूठी वाहवाही लूट रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पहले से ही पंजीकृत 9 लाख मजदूरों में से आधे से ज्यादा मजदूरों के पंजीकरण को रद्द करने की कोशिशें की जा रही हैं। धर्मदास, शैलेंद्र, अरविंद, रामसकल, संजय मौर्य, सिकंदर, राजू, अकील,श्रवण कुमार, योगेंद्र महतो, फियाज, श्यामलाल, लंबू, जितेंद्र, प्रमोद और पंकज प्रमुख तौर पर शामिल रहे।
निर्माण मजदूर-कारीगरों ने जिला उपायुक्त कार्यालय भिवानी पर हड़ताल करते हुए दो दिवसीय पड़ाव डाला। आज के प्रदर्शन में सीटू राज्य कोषाध्यक्ष कामरेड विनोद कुमार, किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश, बलबीर बजाड, यूनियन जिला प्रधान धर्मबीर बामला, जिला सचिव अनिल कुमार, सुमेर धारनी, सदीक डाडम, जयभगवान रावलधी, मनोहर आलमपुर, सुरेन्द्र आदमपुर, रोशन धारनी, महाबीर चांग, राजकुमार कालुवास, समुन्द्र बामला, आदि भी शामिल रहे।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल में मजदूरों की उमड़ी भीड़
हिसार (हप्र) : भारत की निर्माण मजदूर फेडरेशन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भवन निर्माण कामगार यूनियन और भारतीय कारपेंटर यूनियन से जुड़े मजदूरों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। हजारों कार्यकर्ता मजदूरों के साथ मिलकर क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय पर पहुंचे। लघु सचिवालय में मजदूरों की काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भारतीय कारपेंटर यूनियन के संयोजक राकेश कुमार ने कहा कि शाम तक कोई भी अधिकारी मजदूरों से बातचीत करने तक नहीं पहुंचा। मजदूरों ने वहीं पड़ाव डाल दिया है और 3 दिसंबर की रणनीति के लिए गांवों में मीटिंग का दौर जारी है। संयोजक राकेश कुमार ने कहा कि निर्माण मजदूरों को श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधाओं में कटौती और 90 दिन की तसदीक ग्राम सचिव, पटवारी द्वारा किए जाने पर काफी रोष है और लेबर चौक पर लेबर शैड का निर्माण नहीं है, न ही शौचालय है और न ही पीने का पानी का प्रबंध।
नेहरू पार्क में की जनसभा
जींद (हप्र) : भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला कमेटी जींद के नेतृत्व में निर्माण मजदूर-कारीगरों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को देशव्यापी हड़ताल की गई। इसमें जींद के सैकड़ों निर्माण मजदूर शामिल हुए व प्रदर्शन किया। इससे पहले निर्माण मजदूर-कारीगर नेहरू पार्क में इकट्ठे हुए और एक जनसभा की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला उपप्रधान बारू राम व संचालन जिला सचिव कपूर सिंह व संदीप जाजवान ने किया।