पलवल,10 मई (हप्र)
यूपी व दिल्ली के बाद अब जिला प्रशासन का बुलडोजर पलवल में चलने लगा है। शहर के बाजारों में व रोड पर अवैध कब्जों को प्रशासन ने तोडना शुरू कर दिया है। मंगलवार को अलावलपुर चौक से सब्जी मंडी तक दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को प्रशासन के बुलडोजर ने धराशाही कर दिया। हालांकि व्यापारियों ने इसका विरोध भी किया लेकिन बुलडोजर ने किसी की भी नहीं सुनी और धडाधड़ अतिक्रमण व अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन तोडती रही। पलवल की एसडीएम वैशाली सिंह द्वारा चलाए गए इस अभियान के लिए आज की तोडफोड की इस कार्यवाही के लिए बीडीपीओ नरेश कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया जबकि इस मौके पर डीएसपी शिवा अर्चन और मार्केट कमेटी के सचिव नरवीर सिंह के साथ नगर परिषद के कर्मचारी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
तोडफोड़ दस्ता मंगलवार को नेशनल हाईवे-19 स्थित अलावलपुर चौक पर पहुंचा जहां से तोडफोड की कार्रवाई शुरू करते हुए सब्जी मंडी तक दुकानों के आगे किए गए अवैध कब्जों को बुलडोजर की मदद से हटाया गया गया। जिन दुकानों के आगे से टीन शैड तोड़े गए उनके दुकानदारों के चालान भी किए गए हैं। इसके अलावा सडक किनारे लगी हुई रहडियों व पटरी पर सामान बेचने वालों को भी हटा दिया गया। क्योंकि इनके कारण अक्सर रास्तों में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों, रहडी व पटरी लगाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा अवैध कब्जे मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
क्या कहते हैं डयूटी मजिस्ट्रेट
डयूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है और यह आगे भी इसी प्रकार चालु रहेगा। इसके बाद जिसकी दुकान के आगे अवैध टीन शैड लगा हुआ मिला उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। जिला प्रशासन का बुलडोजर तब तक नहीं रुकेगा जब तक शहर को अवैध कब्जा मुक्त न बना दिया जाएगा।
रेवाड़ी में बुलडोजर चलाने की तैयारी
रेवाड़ी (हप्र) : नगर के बाजारों की सड़कों पर सामान डालकर किए कब्जे को हटाने के लिए नगर परिषद ने अब कमर कस ली है। योगी सरकार की तर्ज पर अब अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलेगा। यह फैसला नगर परिषद की हुई मासिक बैठक में लिया गया है। इसके लिए 6 पार्षदों की एक मोनिटरिंग कमेटी बनाई गई है, जो अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर चेताएगी।