बाबैन, 25 मई (निस)
लोकसभा के चुनावों में आज बाबैन क्षेत्र में लोगों द्वारा बम्पर वोटिंग की गई। खंड बाबैन के सभी गांवों में 70 से 80 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर वोट डालने वालों की लाइन लग गई। सुनारिया के बूथ नं. 20 पर वोटिंग कराने का कार्य ढीला होने से वोट डालने वाले लोगों की लम्बी कतारें लगी रहीं।
बाबैन के गांवों में वोटिंग का कार्य सुचारु रूप से जारी रहा है। लोकसभा चुनावों में बुजुर्ग भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे और गांव रामसरन माजरा की 80 वर्षीय जमेरो देवी, 85 वर्षीय भानू प्रकाश, बाबैन में 90 वर्षीय अमर सिंह व गुढी में 98 साल की शांति देवी ने अपने परिजनों के सहयोग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर पुलिस पुरी तरह सतर्क रही और बाबैन, रामशरण माजरा सहित खंड के कई संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण किया।