नूंह/मेवात (निस) : तावडू बाईपास से डिढारा तक यात्रियों के लिए लाखों रुपये खर्च कर बने बस क्यू शैल्टर रखरखाव के अभाव से जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गए हैं। उप मण्डलवासियों की माने तो अधिकांश शेल्टर का सामान भी असामाजिक तत्वों ने खुर्द बुर्द कर दिया हैं। हैरत की बात यह है कि पालिका प्रशासन ने इसकी अभी तक सुध नहीं ली हैं और जानकर भी अंजान है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन आंखे मूंद कर बैठा हैं। यहां, यह बताना जरूरी है कि पालिका प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए तावडू बाईपास मोड़ से डिढारा टी प्वाईंट तक करीब आधे दर्जन से भी अधिक जगहों पर बस क्यू शैल्टर बनाए थे। सामाजिक संस्था अखिल भारतीय शहीदाने मेवात सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफूदीन मेवाती, जिला अध्यक्ष काले खान, महासचिव खलील अहमद, संस्था से जुड़े पृथ्वी प्रधान, अख्तर, रतनलाल, रमेश, राम सहाय व वेदप्रकाश आदि का कहना है कि देखरेख के अभाव से ये जीर्ण-शीर्ण हो गये हैं। इस बारे में तावडू नपा सचिव सुनील रंगा का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं पहुंचा हैं और आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।